Friday, January 18, 2019

IBPS RRB PO and Clerk में सफलता के लिए अवश्य पढ़े|

1. IBPS RRB क्या है?
IBPS RRB एक ग्रामीण क्षेत्र के बैंको का एक समहू है जिसके
माध्यम से हम RRB,s में PO और Clerk की पोस्ट पाते हैं|

2.क्यो तैयारी करें|
बहुत से व्यक्तियों का बैंकर्स बनने का सपना होता हे तथा कुछ को फाइनेंसियल सपोर्ट के कारण इसमें आना हैं|

3. एग्जामिनेशन पैटर्न क्या है|
IBPS, RRB के एग्जाम को 2 फेस में सम्प्पन करता है|
A. प्री लेवल:-  टोटल क्वेश्चन 80 होते है तथा टोटल मार्क्स भी 80 होते है। टोटल समय 45 मिनट होता है|दो सब्जेक्ट होते है|


B. मैन्स लेवल:- मुख्य परीक्षा में 5 सब्जेक्ट होते हैं| टोटल अंक 200 और समय दो घंटे होता है|लैंग्वेज के सब्जेक्ट में से हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक को एग्जाम टाइम पर चुनना होता है|



IBPS RRB Officer Scale 1st(3re phases)



















*Computer Knowledge marks 20 and questions 40.

* 2019-20 IBPS RRB Tentative schedule






4. तैयारी कैसे करें|
* हिंदी लैंग्वेज के लिए प्रतिदिन दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण को पढ़े, इससे लैंग्वेज के साथ-साथ Current affairs की जानकारी भी होगी जो मैन्स एग्जाम को पास करने म सहायता करेगा।
* अंग्रेजी लैंग्वेज के लिए The Hindu Newspaper   को पढ़े तथा एक नोटबुक बना ले जिसमें प्रतिदिन की वोकेबलरी को लिखे और याद करे।
* PSB ADDA provides daily News paper don't forget to subscribe*

* Reasoning Ability के लिए प्रतिदिन minimum 5 puzzle बनाये।

* Quantitative Aptitude  के लिए प्रतिदिन क्या करे-
     1:- 2  D.I. set
     2:- 2 Number series set
     3:- 10 Words Problem
     4:-  2 Approximation and Simplification set

* Current affairs के लिए एक निते बुक बनाए जिसमे प्रतिदिन की बैंकिंग से रिलेटिड न्यूज़ को लिखे ओर याद करे।

* Computer Knowledge के लिए ऑनलाइन किसी भी साइट से पहले स्टडी कर ले तथा बाद में MCQ लगाए।

*सबसे अच्छा और असरदार तरीका है अड्डा 247 की टेस्ट लेकर प्रतिदिन एक टेस्ट दे बाद में कम से कम 2 घंटे उसका एनालिसिस करे। गलतियों को सुधारें।
उतना ही पेपर सॉल्व करे जितना आता हो और जो नही आता उसके लिए तयारी करे ।
बहुत कम समय बचा है इसिलए अभी से तयारी पर लग जाए।

* सभी प्रकार की स्टडी मटीरियल PSB ADDA पर ऑनलाइन अवेलेबल हे उसको डाउनलोड करो और तैयारी करो।*
5. प्रीवियस ईयर के मेमोरी बेस्ड  पेपर और क्वेश्चन के लिए PSB ADDA को फॉलो और लाइक करे।

हम आपके सफल भविष्य की कामना करते हैं।
धन्यवाद 
(PSB ADDA)

No comments:

Post a Comment