1. भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही से जुड़े समझौते को मंज़ूरी
·
म्यांमार के प्रधानमंत्री- आंग सान सू की, राजधानी-नाएप्यीडॉ.
2. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों - थाईलैंड, इंडोनेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं
·
थाईलैंड की राजधानी- बैंकाक, मुद्रा- थाई बहत.
·
इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियन रुपियाह
·
Singapore capital-
Singapore and Currency- Dollar
3. कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच एमओयू को मंजूरी दी
·
इज़राइल राष्ट्रपति- रीयवेन रिवलिन, प्रधान मंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू, मुद्रा- इजराइली नई शेकेल
4. एनएमसीजी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 295 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी
जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री- नितिन गडकरी
·
पेयजल और स्वच्छता मंत्री- उमा भारती
5. स्वास्थ्य मंत्रालय और टाटा मेमोरियल सेंटर ने भारत का पहला डिजिटल ऑनलाइन अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल लॉन्च किया
- अर्बुदविज्ञान
दवा की एक शाखा है जो कैंसर की रोकथाम, निदान, और उपचार से सम्बंधित है.
6. आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक के खिलाफ पीसीए शुरू किया
·
अब तक 11 बैंक ऐसे हैं जिन पर आरबीआई ने पीसीए शुरू किया है.
·
इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ- उषा अनंतसुब्रमण्यम, मुख्यालय-कोलकाता.
·
ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 372.51 करोड़ रुपये की ऋण सहायता को मंजूरी दी है.
- NABARD- National Bank for Agriculture and Rural Development.
- नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई.
- मुख्यालय- मुंबई, अध्यक्ष- हर्ष कुमार भंवला
8. आंध्रप्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने ग्रामीण भारत में आरम्भ किया डेस्कटॉप एटीएम
·
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष - नरसी रेड्डी
·
वर्तमान में, भारत में 56 आरआरबी संचालित हैं.
9. आईआईसीए, आईपीपीबी ने भुगतान बैंकिंग पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
·
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ- सुरेश सेठी.
·
आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ- ज्ञानेश्वर कुमार सिंह.
10. राजिंदर खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया
·
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल इसके सचिव हैं.
No comments:
Post a Comment