Wednesday, January 3, 2018

Current Affairs 2nd January 2018 for Syndicate Bank PO and IBPS Clerk

1  एसबीआई ने बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 
·                     MCLR का पूर्ण रूप Marginal Cost of funds based Lending Rate है.
·                     एसबीआई के अध्यक्षरजनीश कुमार, मुख्यालयमुंबई, 01 जुलाई 1955 में स्थापित

2. विजय केशव गोखले होंगे भारत के नए विदेश सचिव

3. भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पटाया में रॉयल कप जीता 

4.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पोर्टल NARI का उद्घाटन किया
नारीपोर्टल में महिलाओं के कल्याण के लिए 350 सरकारी योजनाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं
·                     NARI का पूर्ण रूप National Repository of Information for Women है.
5. असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का पहला ड्राफ्ट जारी किया गया
·                     असम एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें एनआरसी है.
6. प्रधान मंत्री मोदी की आधिकारिक वेबसाइट के असमी और मणिपुरी संस्करण की शुरूआत
 अब PM INDIA की वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी के अतिरिक्त 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है - असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु.

7. सऊदी, यूएई में पहली बार 'वैट' लागू 
·                     यूएई की राजधानी- अबू धाबीमुद्रा- दिरहम.
·                     सऊदी अरब की राजधानी - रियादमुद्रा- सऊदी रियाल.

8. पंकज जैन ने आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया
    वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) में संयुक्त सचिव पंकज जैन ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड       (आईआईएफसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया है


8. प्रसिद्ध उर्दू कवि अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया

No comments:

Post a Comment